Friday, July 3, 2020

संजीव गोयनका निकालेंगे फॉरच्यून


ऐसे समय में जब मडिया कारोबार का खराब समय चल रहा है, आरपी गोयनका समूह से अलग हुए आरपी-संजीव गोयनका समूह ने इस क्षेत्र में कदम बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की है और कहा है कि हम भारत में फॉरच्यून पत्रिका का प्रकाशन करेंगे. भारत में फॉरच्यून के प्रकाशन का लाइसेंस एबीपी ग्रुप के पास था, पर वह लाइसेंस अब खत्म हो चुका है. संजीव गोयनका ग्रुप का एकमात्र प्रकाशन अभी ओपन पत्रिका है. 7 जुलाई के बिजनेस स्टैंडर्ड में प्रकाशित इंटरव्यू में इस ग्रुप के चेयरमान संजीव गोयनका ने भविष्य की अपनी योजनाओं का विवरण दिया है.



Thursday, July 2, 2020

मोदी के वीबो अकाउंट के खत्म होने की रोचक कहानी

PM मोदी का चीन को एक और जबरदस्त 'तमाचा ...

चीन में ट्विटर और फेसबुक वगैरह नहीं चलते हैं. वहाँ का वीबो प्लेटफॉर्म ट्विटर जैसा है. इस प्लेटफॉर्म पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हैंडल भी है. इसे अब खत्म कर दिया गया है. इसे खत्म करने के निहितार्थ अपनी जगह हैं, पर मुझे रोचक वह प्रक्रिया लगी, जो इस हैंडल से नाम वापसी में लगी. हिंदू में प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार वीबो से हटने की प्रक्रिया बड़ी जटिल है. जब मोदी के हैंडल को खत्म करने की बात हुई, तो चीन ने दो दिन तक वह प्रक्रिया शुरू ही नहीं करने दी. वीबो पर नरेंद्र मोदी की 115 पोस्ट थीं. बाद में तय हुआ कि एक-एक करके पोस्ट हटाई जाएं. ऐसा करते हुए 113 पोस्ट तो डिलीट हो गईं, पर दो नहीं हुईं. वजह यह थी कि उनमें चीन के राष्ट्रपति की तस्वीर थी. वीबो में चीनी राष्ट्रपति वाली टिप्पणी को हटाना बेहद मुश्किल है. इस प्रकिया से जुड़े भारतीय अधिकारी ने हिंदू को बताया कि दो पोस्ट फिर भी हटाई नहीं जा सकीं।