ऐसे समय में जब मडिया कारोबार का खराब समय चल रहा है, आरपी गोयनका समूह से अलग हुए आरपी-संजीव गोयनका समूह ने इस क्षेत्र में कदम बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की है और कहा है कि हम भारत में फॉरच्यून पत्रिका का प्रकाशन करेंगे. भारत में फॉरच्यून के प्रकाशन का लाइसेंस एबीपी ग्रुप के पास था, पर वह लाइसेंस अब खत्म हो चुका है. संजीव गोयनका ग्रुप का एकमात्र प्रकाशन अभी ओपन पत्रिका है. 7 जुलाई के बिजनेस स्टैंडर्ड में प्रकाशित इंटरव्यू में इस ग्रुप के चेयरमान संजीव गोयनका ने भविष्य की अपनी योजनाओं का विवरण दिया है.
Friday, July 3, 2020
संजीव गोयनका निकालेंगे फॉरच्यून
ऐसे समय में जब मडिया कारोबार का खराब समय चल रहा है, आरपी गोयनका समूह से अलग हुए आरपी-संजीव गोयनका समूह ने इस क्षेत्र में कदम बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की है और कहा है कि हम भारत में फॉरच्यून पत्रिका का प्रकाशन करेंगे. भारत में फॉरच्यून के प्रकाशन का लाइसेंस एबीपी ग्रुप के पास था, पर वह लाइसेंस अब खत्म हो चुका है. संजीव गोयनका ग्रुप का एकमात्र प्रकाशन अभी ओपन पत्रिका है. 7 जुलाई के बिजनेस स्टैंडर्ड में प्रकाशित इंटरव्यू में इस ग्रुप के चेयरमान संजीव गोयनका ने भविष्य की अपनी योजनाओं का विवरण दिया है.
Labels:
फॉरच्यून,
मीडिया,
संजीव गोयनका
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment